PM Modi का Jyotiraditya Scindia ने उड़ाया मजाक, ऐसे उड़ाई खिल्ली |Viral Video|वनइंडिया हिंदी

2018-09-07 132

Taking a dig at the Union government over inflation, Congress leader Jyotiraditya Scindia said that prices of essential commodities are increasing at the Bullet train's pace.Scindia was addressing a 'Parivartan (change)' rally at Hatta in Damoh district of Madhya Pradesh ahead of coming Assembly elections.Modi-ji used to attack Congress on the issue of inflation. He talks about bringing Bullet train, but now inflation is rising at the pace of the high-speed train and prices of petrol and diesel are skyrocketing," the Guna MP said.

कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमकर मजाक उड़ाया. बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिंधिया ने पीएम मोदी की मिमिक्री करते हुए कहा, 'नरेंद्र मोदी कहते थे, जब मैं शासन में आऊंगा, तो बुलेट ट्रेन लाऊंगा. मैं मुंबई और अहमदाबाद के बीच में बुलेट ट्रेन लाऊंगा. अरे मोदी जी....बुलेट ट्रेन तो नहीं आई, लेकिन आपके कार्यकाल में पेट्रोल का दाम बुलेट की तरह 90 रुपये और डीजल का दाम 75 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. और मोदी जी विदेश का भ्रमण कर रहे हैं. महंगाई जरूर बुलेट ट्रेन की तरह बढ़ रही है.'

#JyotiradityaScindia #PMModi #Congress